सोलन: मां की डांट से नाराज होकर घर से भागी एक नाबालिगा को सोलन पुलिस ने नेरवा-चौपाल से बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक़ सोलन की रहने वाली एक महिला ने 8 अगस्त के दिन सोलन महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि इनकी 11 वर्षीय बेटी 4 अगस्त को इनकी बहन के कमरे से बिना कुछ बताए कहीं चली गई है। महिला ने बताया कि परिवार ने अपने स्तर पर नाबालिगा की तलाश की लेकिन बेटी का कोई पता नहीं चल सका।

महिला की शिकायत के आधार पर महिला थाना सोलन ने मामला दर्ज करने के तुरंत बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी। महिला थाना की पुलिस टीम ने अपनी तलाश के दौरान 10 अगस्त के दिन नाबालिगा को शिमला जिला के नेरवा-चौपाल क्षेत्र से बरामद कर लिया है। महिला पुलिस ने बेटी को सुरक्षित उसके परिवार के सपुर्द कर दिया है।
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि नाबालिगा अपनी मां की डांट से नाराज होकर अपनी मासी के लड़के के साथ नेरवा चौपाल चली गई थी। नेरवा चौपाल में यह दोनों एक सेब के बगीचे में चौकीदारी का कम कर रहे थे। पुलिस जांच के दौरान नाबालिग को किसी द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने का कोई तथ्य नही मिला है। मामले की जांच अभी जारी है।