सोलन: हेल्पएज इंडिया ने सोलन जिला सीनियर सिटीजन फोरम के सहयोग से मंगलवार को 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया। शहर के द माल रोड स्थित अमर होटल में लगे इस शिविर में 35 वरिष्ठ नागरिकों ने अपने स्वास्थ्य कार्ड बनवाए।
यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। इस योजना के तहत कार्डधारकों को 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज मुहैया करवाया जाता है। शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक बुजुर्गों को इस स्वास्थ्य योजना से जोड़ना था ताकि वे जरूरत पड़ने पर इसका लाभ उठा सकें।

इस मौके पर सीनियर सिटीजन फोरम की ओर से अध्यक्ष अरुण गोयल, महासचिव प्रोफेसर आर.के. पठानिया, मुख्य सलाहकार अनिल बत्तरा, रमेश अग्रवाल, एस.पी. गुप्ता, डॉ. टी.डी. वर्मा सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे और व्यवस्था में सहयोग किया।