सोलन: युवक से चिट्टा बरामद, स्वीफ्ट डिजायर कार जब्त

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला के अर्की पुलिस थाना की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने एप्लाइड फॉर स्वीफ्ट डिजायर कार सवार युवक से चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी कुनिहार से अर्की की तरफ आ रही है। सूचना के अनुसार गाडी को तेजेश्वर नाम का व्यक्ति चला रहा था। जानकारी के मुताबिक़ गाड़ी में चिट्टा/हेरोइन सप्लाई करने के लिए लाया जा रहा था और अर्की क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी करके जब गाडी को चैक किया तो गाड़ी में बैठे चालक से 2.50 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुआ, आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है। आरोपी चालक की पहचान 28 वर्षीय तेजेश्वर ठाकुर पुत्र श्री महेंद्र कुमार निवासी गांव बपडॉन डाकखाना सुजैला तहसील अर्की जिला सोलन के रूप में हुई है।

आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना अर्की में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने एप्लाइड फॉर स्वीफ्ट डिजायर कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस टीम आरोपी तेजेश्वर ठाकुर से गहनता से पूछताछ कर रही है। आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की जांच की जा रही है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।