सोलन: रामशहर पुलिस ने ढूंढा 14 वर्षीय लापता बालक, परिजनों के घर लौटी खुशी

सोलन : पुलिस थाना रामशहर ने एक सराहनीय कार्य करते हुए 14 वर्षीय लापता बालक सिमरन सिंह को सुरक्षित रूप से बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार, 1 मई को शाम लगभग 5:00 बजे रवि कुमार, निवासी गांव भियूंखरी, तहसील व थाना रामशहर, जिला सोलन ने अपने पुत्र के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा सिमरन सिंह पिछले दिन नालागढ़ में अपनी नानी के घर जाने के लिए निकला था, लेकिन वहां नहीं पहुंचा।

बालक के लापता होने पर परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी सहयोग की अपील की। इसी दौरान, शाम लगभग 7:30 बजे सिमरन, निवासी रूपनगर (रोपड़), पंजाब ने जानकारी दी कि लापता बालक उनके पास है।

सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस थाना रामशहर की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़के को रूपनगर से सकुशल बरामद कर लिया और उसे परिवार को सौंप दिया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।