सोलन: कुनिहार में 31 वर्षीय युवक की 9 दिन पहले एक शादी समारोह में हुई मारपीट के बाद इलाज के दौरान शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान दीनानाथ उर्फ बंटी (31) पुत्र श्री शंकर लाल निवासी गांव छटियुद्ध (कसौली) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, यह मामला 3 नवंबर को सामने आया था। उस दिन पुलिस को सूचना मिली कि जाडली गांव के पास एक व्यक्ति नशे की हालत में बेहोश पड़ा है और बात करने में असमर्थ है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे कुनिहार अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे 4 नवंबर को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया।

पिता की शिकायत से खुला राज
इस बीच, 5 नवंबर को दीनानाथ के पिता शंकर लाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि 3 नवंबर को उनका बेटा गमझून गांव में एक शादी समारोह में गया था, जहां कुछ स्थानीय युवकों ने उसके साथ मारपीट की थी।
जांच में हुआ खुलासा: धक्का देने से सिर पर लगी थी चोट
पुलिस जांच में सामने आया कि शादी में दीनानाथ अपने दोस्त कर्ण सिंह और अन्य स्थानीय युवकों शुभम व अर्जुन के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान शुभम का भाई अंकित वहां आया और किसी बात पर हाथापाई करने लगा। जब दीनानाथ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उसे जोर से धक्का दे दिया गया, जिससे वह असंतुलित होकर गिर गया और उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई।
9 दिन बाद मौत, 4 गिरफ्तार
सिर की गंभीर चोट के कारण दीनानाथ 9 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझता रहा, जहां 12 नवंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद पुलिस ने मामले में हत्या की धाराएं जोड़ दीं और 12 नवंबर को ही चारों आरोपियों शुभम भट्टी (31), अंकित कुमार (36), अर्जुन सिंह (31) और कर्ण सिंह (26) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने सभी आरोपियों को आज (गुरुवार) अदालत में पेश किया है। पुलिस उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।