सोलन से चोरी हुए 50 गैस सिलेंडर पंजाब के लालड़ू से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Photo of author

By Hills Post

सोलन: पुलिस ने गैस सिलेंडर चोरी के एक मामले को सुलझाते हुए पंजाब के लालड़ू से एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए सभी 50 सिलेंडर बरामद कर लिए हैं और वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।

देयोठी निवासी पवन कुमार, जो भारत गैस के सिलेंडर सप्लाई करते हैं, ने 15 नवंबर को सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि वे चंबाघाट बाईपास के पास स्थित शिवालिक बायोमेटल कंपनी के समीप अपनी पिकअप गाड़ी में सिलेंडर स्टॉक करते हैं। 15 नवंबर को जब वे वहां पहुंचे, तो देखा कि गाड़ी से 18 भरे हुए और 32 खाली सिलेंडर गायब थे।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने घटना स्थल, सोलन शहर और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। तकनीकी साक्ष्यों की मदद से एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी, जिस पर नंबर प्लेट नहीं थी, चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर ट्रैक की गई।

इस सुराग के आधार पर सोलन पुलिस की टीम पंजाब के लालड़ू पहुंची और 22 वर्षीय गुरजंट सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गुरजंट मोहाली जिले के लालड़ू का ही रहने वाला है।

पुलिस ने आरोपी को आज अदालत में पेश किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि वह पहले भी ऐसी वारदातों में शामिल रहा है या नहीं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।