सोलन: जिला की धर्मपुर पुलिस को भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चोरी के मामले में वांछित एक उद्घोषित अपराधी को सोलन बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले छह महीने से पुलिस और अदालत की आंखों में धूल झोंक रहा था।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान 25 वर्षीय वीरेंद्र कुमार उर्फ बाबू (निवासी गांव गुसाण, गड़खल, कसौली) के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि 26 मार्च 2025 को आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव नौण में एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरों ने घर से गैस सिलेंडर, कंप्यूटर, पानी के नल और वायरिंग के स्विच चुराए थे। इस मामले में पुलिस ने कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
अदालत से जमानत मिलने के बाद वीरेंद्र रिहा हो गया था, लेकिन ट्रायल के दौरान उसने तारीखों पर अदालत में पेश होना बंद कर दिया। बार-बार आदेश के बावजूद पेश न होने पर कसौली की अदालत ने 9 जून 2025 को उसे भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया था।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। 15 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली और उसे सोलन बस स्टैंड से दबोच लिया गया। धर्मपुर थाने में उसके खिलाफ बीएनएस (BNS) की धारा 209 और 269 के तहत नया मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जा रहा है।