सोलन: स्कूल जा रही नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म, युवक सलाखों के पीछे

सोलन : परवाणू थाना क्षेत्र में एक बेहद संवेदनशील व गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64, 351(2) एवं पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया है।

पीड़िता की मां ने पुलिस थाना परवाणू में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि 1 जुलाई 2025 को सुबह करीब 8 बजे उनकी बेटी स्कूल के लिए निकली थी। रास्ते में गांव का ही एक युवक संजु पुत्र माघी राम, निवासी गांव व डा. खा. प्राथा, तहसील कसौली, जिला सोलन (उम्र 21 वर्ष), उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर मोटरसाइकिल पर बैठाकर कालका, हरियाणा ले गया। वहां आरोपी ने नाबालिग के साथ जबरदस्ती की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई, तो वह उसके पूरे परिवार को नुकसान पहुंचाएगा।

अपहरण और दुष्कर्म

पीड़िता डर के मारे चुप रही और 9 जुलाई को उसने पूरी घटना की जानकारी अपनी मां को दी। इसके बाद परिजनों ने तुरंत थाना परवाणू में मामला दर्ज करवाया।

पुलिस ने संजीदगी दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी संजु को 10 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।

परवाणू थाना के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस कृत्य में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल था या नहीं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।