सोलन: सोलनाइट स्नूकर अकादमी में आयोजित अमेच्योर स्नूकर टूर्नामेंट का रोमांचक समापन रविवार रात को हुआ। बेस्ट ऑफ-7 फ्रेम के फाइनल मुकाबले में विक्की ने शानदार खेल दिखाते हुए धर्मेंद्र डडवाल को मात दी और खिताब अपने नाम किया। विजेता विक्की को 10,000 रुपये नकद और ट्रॉफी से नवाजा गया, जबकि उपविजेता धर्मेंद्र डडवाल को 4,000 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में जिला सोलन पत्रकार संघ के प्रधान पुनीत वर्मा और सोलन डिस्टिलरी के मालिक अभिजॉय घोष बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उनके साथ पत्रकार संघ के महासचिव अश्वनी शर्मा और हिमाचल दस्तक के चीफ मार्केटिंग मैनेजर वेद आर्य भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि सोलन में निष्क्रिय पड़ी बिलियर्ड व स्नूकर एसोसिएशन को दोबारा सक्रिय करने की सख्त जरूरत है, ताकि यहां से भी पंकज आडवाणी और मार्क सेल्बी जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ी तैयार किए जा सकें।
आयोजक करण शर्मा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 50 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और सभी मैच प्रीमियम इंग्लिश मानकों वाली टेबल पर खेले गए। खास बात यह रही कि इसमें पत्रकार संघ के दो सदस्यों ने भी भाग लिया, जिनमें से संघ के पूर्व महासचिव धर्मेंद्र डडवाल ने फाइनल तक का सफर तय किया। धर्मेंद्र की इस उपलब्धि पर पत्रकार संघ के प्रधान और महासचिव ने उन्हें अपनी ओर से 2100 रुपये की सम्मान राशि भेंट की।