नाहन : जिले के शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर आया है। जिला रोजगार अधिकारी नाहन कार्यालय से प्राप्त आधिकारिक सूचना के अनुसार M/S SKY MERCHANT INTERNATIONAL Ltd., पंथाघाटी शिमला द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी एवं ट्रेनिंग मैनेजर के कुल 20 पदों को भरने के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जा रही है।
कैंपस इंटरव्यू का आयोजन 08 दिसंबर 2025 (सोमवार) को उप-रोजगार कार्यालय, सराहां में किया जाएगा। इंटरव्यू सुबह 11:00 बजे शुरू होगा। जिला रोजगार अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि कंपनी ने इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास निर्धारित की है और आवेदकों की आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ बायोडाटा, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो तथा सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र लाने होंगे।

कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को ₹12,500 का मासिक वेतन, साथ में आवास सुविधा (Accommodation) तथा बोनस भी प्रदान किया जाएगा।
रोजगार कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि कैंपस इंटरव्यू में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता (TA/DA) प्रदान नहीं किया जाएगा। किसी भी अन्य जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए 9463634843 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।