फतेहाबाद : अनाज मंडी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के लॉकर से चार लाख रूपये तक की कीमत का लगभग 20 तोले सोना गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लॉकर धारक ने मामले की शिकायत शहर पुलिस को दी है। पुलिस को दी शिकायत में लॉकर धारक जवाहर चौक निवासी ज्ञान चंद ने कहा कि उसने भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के 239 नंबर के लॉकर में सोना जमा किया हुआ था। गत दिवस उन्हें बैंक की ओर से उनका लॉकर खुले होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर बैंक पहुंचने पर पता चला कि उसमें रखा चार लाख रूपये की कीमत का 20 तोला सोना गायब हो चुका है। उनका कहना है कि इससे पूर्व उन्होंने लॉकर को 29 सितंबर को ऑपरेट किया था उस समय लॉकर के बंद होने में कुछ परेशानी होने के कारण ज्ञानचंद ने उपप्रबंधक को इस बारे में बताया भी था। जिस पर उप प्रबंधक उपमा ने स्वयं उनका लॉकर बंद किया। जिसके बाद वे वापस लौट आए। इस मामले में सोना गायब होने के बाद बैंक अधिकारी पल्ला झाड़ रहे हैं और कह रहें हैं कि इस बारे में वे कुछ नहीं कर सकते।