स्वच्छ सुजल गांव की कहानी अब सुनाएगा सोलन रेडियो 90.4 FM

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जल शक्ति मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय जन-जागरूकता अभियान के लिए सोलन रेडियो 90.4 FM का चयन किया गया है। “स्वच्छ सुजल गांव की कहानी: रेडियो की जुबानी” नामक इस पहल के लिए देशभर के 100 सामुदायिक रेडियो स्टेशनों को चुना गया है, जिसमें सोलन रेडियो भी शामिल है।

इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को पानी से जुड़े गंभीर मुद्दों, जैसे जल संरक्षण, पीने के पानी की सुरक्षा, स्वच्छता और जल स्रोतों को बचाने के बारे में सरल भाषा में जागरूक करना है।

इस अभियान के तहत कुल 10 विशेष एपिसोड तैयार किए जा रहे हैं, जिनका प्रसारण सोलन रेडियो 90.4 FM पर शुरू हो गया है। गुरुवार को इस श्रृंखला का पहला एपिसोड सफलतापूर्वक प्रसारित किया गया, जिसमें जल संरक्षण में समुदाय की भूमिका पर चर्चा की गई।

यह कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 8 बजे प्रसारित किया जाएगा और उसी दिन शाम 7 बजे इसका पुनः प्रसारण भी होगा, ताकि अधिक से अधिक श्रोताओं तक यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके।

सोलन रेडियो के स्टेशन निदेशक डॉ. बी. एस. पंवार ने इसे एक गौरवपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि रेडियो समुदाय तक सीधी पहुंच रखने वाला एक बहुत ही सशक्त माध्यम है। हमें विश्वास है कि इस श्रृंखला के माध्यम से हम जल संरक्षण और स्वच्छता जैसे विषयों पर प्रभावी ढंग से जागरूकता फैला पाएंगे और लोगों में एक सकारात्मक बदलाव ला सकेंगे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।