सोलन: सिरमौर जिला की राजगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले राजकीय प्राथमिक पाठशाला पलाशला के लिए साल का अंतिम दिन बेहद खास और ऐतिहासिक बन गया। बुधवार को विद्यालय में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे काली मठ के पीठाधीश्वर एवं हिंदू तख्त के धर्माधीश स्वामी शरभेश्वरानंद भैरव जी महाराज ने विद्यालय को गोद लेने की घोषणा की है। स्वामी जी द्वारा विद्यालय को गोद लेने के प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार करने के बाद अब इस शिक्षण संस्थान की दशा और दिशा बदलने की उम्मीद जगी है।

यह प्रस्ताव विद्यालय की विभागीय प्रभारी मनोरमा ठाकुर, एसएमसी अध्यक्ष हिमांशु वर्मा, जेबीटी शिक्षिका नीलम कुमार और स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा संयुक्त रूप से स्वामी जी के समक्ष रखा गया था, जिसे उन्होंने तत्काल मंजूरी दे दी। अपने संबोधन में स्वामी शरभेश्वरानंद ने आश्वस्त किया कि भविष्य में विद्यालय में यदि किसी भी प्रकार की शैक्षणिक, भौतिक या ढांचागत आवश्यकताएं उत्पन्न होती हैं, तो उनके समाधान के लिए वे स्वयं और उनका ‘काली मठ फाउंडेशन’ हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि यदि इस स्कूल के किसी भी विद्यार्थी को भविष्य में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए आर्थिक सहायता की दरकार होगी, तो फाउंडेशन उसकी भी पूर्ण जिम्मेदारी उठाएगा।
इस अवसर पर स्वामी जी ने विद्यालय प्रबंधन को प्रोत्साहन स्वरूप 11,000 रुपये की धनराशि भी भेंट की और भविष्य में निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया। इस पुनीत कार्य और स्वामी जी की पहल का वहां मौजूद जनसमूह ने जोरदार स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में गुरु माँ, काली मठ फाउंडेशन के उप सचिव नंदराम कश्यप और क्षेत्र के नंबरदार चेतराम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि स्वामी जी के इस कदम से ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के स्तर में सुधार आएगा।