हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में बनेगा अत्याधुनिक स्टेट कैंसर केयर सेंटर

Photo of author

By Hills Post

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कैंसर के मामलों से निपटने और मरीजों को घर-द्वार पर विश्वस्तरीय इलाज मुहैया करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घोषणा की है कि हमीरपुर स्थित डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में एक अत्याधुनिक ‘कैंसर केयर सेंटर’ स्थापित किया जाएगा। यह सेंटर 264 बिस्तरों की क्षमता वाला होगा और विशेष रूप से कैंसर रोगियों के लिए समर्पित होगा। मुख्यमंत्री ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों के बाद हिमाचल प्रदेश में कैंसर की दर सबसे अधिक है, जिसे देखते हुए राज्य में व्यवस्थित स्क्रीनिंग, रोकथाम और समय पर इलाज की तत्काल आवश्यकता है।

इस नए सेंटर में कैंसर के व्यापक उपचार के लिए 11 नए विशेषज्ञ विभाग स्थापित किए जाएंगे। इनमें मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन, पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी (बच्चों का कैंसर), गायने ऑन्कोलॉजी, और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी जैसे विभाग शामिल हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यहां ‘स्टेम सेल और बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन’ की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिसके लिए मरीजों को अब बाहरी राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा, सेंटर में पेन पैलिएशन, एनेस्थीसियोलॉजी, क्रिटिकल केयर और रेडियोलॉजी इमेजिंग की भी आधुनिक व्यवस्था होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य एम्स (AIIMS) दिल्ली की तर्ज पर राज्य के स्वास्थ्य संस्थानों में पुरानी मशीनरी को बदलकर विश्वस्तरीय उपकरण उपलब्ध करवाना है। प्रस्तावित सेंटर में क्लिनिकल लैब, ओपीडी, फार्मेसी, इमरजेंसी वार्ड और न्यूक्लियर मेडिसिन ओपीडी जैसी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी। सरकार ने आश्वासन दिया है कि इस संस्थान के प्रभावी संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में योग्य डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और सहायक कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी, ताकि प्रदेश के लोगों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ कैंसर देखभाल मिल सके।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।