नाहन : विद्युत उपमंडल पनोग के अंतर्गत आने वाले कई क्षेत्रों में आगामी शनिवार, 19 अप्रैल को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग द्वारा आवश्यक मरम्मत कार्य किए जाने के कारण यह कटौती की जाएगी।
विद्युत उपमंडल पनोग के सहायक अभियंता ओंकार सिंह ने बताया कि 33/11 केवी लाइन पर महत्वपूर्ण मरम्मत कार्य किया जाना है, जिसके चलते हरिपुरधार, गताधार, पंजोड और रोनाहट फीडर के तहत आने वाले इलाकों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

सहायक अभियंता ओंकार सिंह के अनुसार, बिजली आपूर्ति शनिवार सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने क्षेत्र के सभी निवासियों से इस दौरान सहयोग बनाए रखने की अपील की है ।
बिजली विभाग ने अनुरोध किया कि वे इस दौरान अपने आवश्यक कार्यों की योजना बिजली कटौती को ध्यान में रखते हुए बनाएं।