हरिपुरधार के पास कार खाई में गिरी, एक व्यक्ति की मौत

Photo of author

By Hills Post

श्री रेणुका जी: हरिपुरधार के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान चंद्रपाल (48), पुत्र सुंदर सिंह, निवासी गांव सैल के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, चंद्रपाल अपनी कार (एचपी-79-1135) में हरिपुरधार से अपने घर सैल की ओर जा रहे थे। जब वह लिंक रोड सैल के कैंची मोड़ के पास पहुंचे, तो उनकी गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में चंद्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई।

डीएसपी संगड़ाह, मुकेश डडवाल, ने इस घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही है कि हादसा किन कारणों से हुआ। दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है, जिसमें तकनीकी और मानवीय दोनों पहलुओं को खंगाला जा रहा है।

इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस खतरनाक मोड़ पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।