हरिपुरधार: राजकीय महाविद्यालय के होनहार बच्चों को विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया सम्मानित

नाहन : विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार के 10 वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर स्थानीय लोगों तथा स्कूल प्रशासन को वार्षिक समारोह की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को गुणात्मक, संस्कारयुक्त, व्यवसायिक तथा आधुनिक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है जिसके तहत शिक्षण संस्थानों में आधारभूत ढ़ाचे को सुदृढ किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में जहां मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है वहीं विद्यार्थियों को इस दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर भी मिलता है।

उन्होंने  शिक्षकों तथा अभिभावकों से आह्वान किया कि वह बच्चों में अच्छे संस्कार तथा नशा मुक्त जीवन के महत्व बारे शिक्षित करें ताकि बड़े होकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकें। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा युग को ध्यान में रखकर ही विद्यार्थियों को  लग्न व मेहनत के साथ अपने भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए।

Demo ---

इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर ललित कुमार गुलेरिया ने महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद की उपाध्यक्ष पलक शर्मा ने महाविद्यालय की प्रमुख मांगों को विधानसभा उपाध्यक्ष के समक्ष रखा।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने महाविद्यालय  द्वारा रखी गई सभी मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कर्यक्रम प्रस्तुत किया।

इसके उपरांत विधानसभा उपाध्यक्ष ने भवाई में लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा संबंधित विभागों को उनके शीघ्र निपटान के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में तपेंद्र चौहान, एसडीएम संगडाह सुनील कायस्थ, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग,जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग, तहसीलदार हरिपुरधार, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न पंचायतों के प्रधान और महिला मंडलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।