शिमला: हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक नवाचार और उद्यमिता को नई उड़ान देने के लिए हिम एमएसएमई फेस्ट-2026 का भव्य और ऐतिहासिक आगाज 3 जनवरी 2026 को होने जा रहा है। इस महोत्सव का विधिवत शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे, जबकि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि इस गरिमामयी समारोह के साक्षी बनेंगे। यह आयोजन केवल एक औद्योगिक प्रदर्शनी तक सीमित न रहकर प्रदेश की प्रतिभा, परंपरा और प्रगति का एक अनूठा संगम बनने जा रहा है।

उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण स्टार्टअप पुरस्कार एवं सम्मान समारोह रहेगा। इस दौरान उन उत्कृष्ट नवोदित और स्थापित स्टार्टअप्स को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद अपने अनूठे विचारों को एक सफल और टिकाऊ व्यवसाय में परिवर्तित किया है। उद्योग विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ये पुरस्कार केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ा संदेश हैं। यह पहल युवाओं को नवाचार अपनाने, जोखिम उठाने और आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
फेस्ट का पहला दिन उद्योग और संस्कृति के अद्भुत मिलन का गवाह बनेगा। सम्मान समारोह के उपरांत एक रंगारंग सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी, जो इस उत्सव की रौनक बढ़ाएगी। इसमें हिमाचल के प्रसिद्ध लोक कलाकार अपनी समृद्ध लोक संस्कृति, संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। इस सांस्कृतिक संध्या के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया जाएगा कि हिमाचल का विकास केवल उद्योगों तक सीमित नहीं है, बल्कि यहां की सतरंगी संस्कृति और परंपराएं भी इस विकास यात्रा का अभिन्न हिस्सा हैं।
हिम एमएसएमई फेस्ट-2026 का उद्घाटन दिवस उद्यमियों, निवेशकों और आम जनता के लिए एक ऐसा अवसर होगा, जहां आधुनिक व्यापारिक सोच और पुरानी सांस्कृतिक विरासत एक साथ देखने को मिलेगी। यह आयोजन प्रदेश की ब्रांडिंग और पहचान को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक सशक्त कदम माना जा रहा है। कुल मिलाकर, फेस्ट का पहला दिन प्रेरणा, सम्मान और मनोरंजन का एक यादगार संगम होगा, जो न केवल राज्य की औद्योगिक दिशा तय करेगा, बल्कि हिमाचल के नवाचार और संस्कृति के उत्सव के रूप में अपनी छाप छोड़ेगा।