हिमाचल के CM दिल्ली में नड्डा से मिले, स्वास्थ्य मिशन के लिए मांगे 200 करोड़

Photo of author

By Hills Post

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार शाम नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। इस अहम बैठक में मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए केंद्र से कई बड़ी मांगें रखीं।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि अगले वित्त वर्ष के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत प्रदेश के आवंटन में 200 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की जाए। इसके साथ ही, उन्होंने आयुष्मान भारत योजना में केंद्र और राज्य की हिस्सेदारी का अनुपात 90:10 बनाए रखने की मांग की, ताकि प्रदेश पर आर्थिक बोझ कम पड़ सके।

ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रदेश में गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों के बेहतर इलाज के लिए 3 नए गहन चिकित्सा खंड (Critical Care Blocks) स्थापित करने की अनुमति भी शीघ्र प्रदान करने का आग्रह किया।

इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने इस साल मानसून में आई भीषण आपदा से हुए नुकसान की भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने नड्डा से यह भी आग्रह किया कि वे राज्य के हित में, हिमाचल की ऋण सीमा (borrowing limit) में 2 प्रतिशत की वृद्धि करने का मामला केंद्रीय वित्त मंत्री के सामने उठाएं।

मुख्यमंत्री ने नड्डा को प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मुख्यमंत्री को राज्य की विभिन्न मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।