हिमाचल के धर्मपुर में आधी रात को उफनी सोन खड्ड में बही बसें और गाड़ियां

Photo of author

By Hills Post

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में सोमवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। जिला के धर्मपुर उपमंडल में आधी रात के करीब सोन खड्ड में आए उफान से धर्मपुर बाजार में भयंकर तबाही नजर आ रही है ।

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 11 बजे शुरू हुई बारिश ने एक बजे तक विकराल रूप ले लिया। भारी बारिश के चलते सोन खड्ड का जलस्तर अचानक बढ़ गया और पानी धर्मपुर बस स्टैंड समेत पूरे बाजार में घुस गया। बस स्टैंड पूरी तरह जलमग्न हो गया, जहां खड़ी हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की कई बसें पानी में डूब गईं और कुछ तेज बहाव में बह भी गईं।

खड्ड के किनारे बने घरों और दुकानों में भी पानी और मलबा घुस गया, जिससे लोगों को अपनी जान बचाने के लिए घरों की ऊपरी मंजिलों और छतों पर शरण लेनी पड़ी। पानी के तेज बहाव में कई निजी वाहन, जिनमें कारें, स्कूटर और बाइक शामिल हैं, भी बह गए। पास के एक हॉस्टल में रह रहे करीब 150 बच्चों ने भी ऊपरी मंजिलों पर जाकर अपनी जान बचाई।

प्रशासन के अनुसार, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है, जिसकी पुष्टि अभी तक नही हो सकी है।

फिलहाल, सोन खड्ड का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और नुकसान का जायजा लेने के साथ ही राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।