कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध पर्यटन घाटी मणिकर्ण के कसोल में दिवाली की रात एक होटल में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग होटल की ऊपरी मंजिल पर भड़की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और होटल में मौजूद सभी पर्यटकों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि देखते ही देखते होटल की पूरी ऊपरी मंजिल धू-धू कर जलने लगी और आसमान में धुएं का घना गुबार छा गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।

सूचना मिलते ही कुल्लू से अग्निशमन विभाग की 10 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची। पहाड़ी इलाका होने के कारण टीम को घटनास्थल तक पहुंचने में कुछ समय लगा, लेकिन दमकलकर्मियों ने तुरंत आग बुझाने का अभियान शुरू कर दिया। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
50 लाख का नुकसान, 5 करोड़ की संपत्ति बचाई
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग से होटल की ऊपरी मंजिल पर बना एक फैमिली स्वीट रूम, एक हॉल और दो स्टोर रूम पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस दौरान कुछ पर्यटकों का सामान भी आग की चपेट में आ गया। आग से करीब 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है, जबकि दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से करीब 5 करोड़ रुपये की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया।
फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती तौर पर आशंका जताई जा रही है कि दिवाली की रात हुई आतिशबाजी के कारण यह आग लगी होगी।