हिमाचल प्रदेश गर्ल्स बटालियन NCC सोलन का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न

Photo of author

By Hills Post

सोलन: 1 हिमाचल प्रदेश गर्ल्स बटालियन एन.सी.सी.सोलन का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (ए.टी.सी.) 204 बडू साहिब में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विवेक भटारा के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। शिविर में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की एन.सी.सी. कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

13 अगस्त की शाम को शिविर में सांस्कृतिक संध्या और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मनमोहक गणेश वंदना से हुई, जिसने पूरे वातावरण को भक्ति और उत्साह से भर दिया। इसके बाद जयपी यूनिवर्सिटी और जीडीसी संगड़ाह की कैडेट्स ने मधुर समूह गीत प्रस्तुत किए। जीसी नालागढ़, जीडीसी कुल्लू और यूएचएफ नौणी की कैडेट्स ने शानदार समूह नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

पुरस्कार वितरण समारोह में फायरिंग प्रतियोगिता, सर्वश्रेष्ठ कैडेट पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ संस्था पुरस्कार के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी एएनओ/सीटीओ को स्मृति चिह्न स्वरूप कैप प्रदान की गईं।

14 अगस्त को कैंप कमांडेंट ने समापन संबोधन में कैडेट्स की अनुशासन, समर्पण और सक्रिय भागीदारी की सराहना की। कुछ कैडेट्स ने अपने अनुभव साझा किए और आगामी शिविरों के लिए मूल्यवान सुझाव भी दिए।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।