धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला ने जिला चंबा के पांगी क्षेत्र तथा जिला लाहौल एवं स्पिति में होने वाली कक्षा 9वीं से 12वीं तक की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह कदम चंबा जिले में भारी बारिश और बर्फवारी से हुई सड़क क्षति तथा छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
स्थगित परीक्षाओं की नई तिथियां बोर्ड द्वारा अलग से घोषित की जाएंगी। प्रदेश के शेष क्षेत्रों में परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होंगी।

बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा, “यह निर्णय छात्रों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। हम प्रभावित क्षेत्रों में परीक्षाओं के लिए शीघ्र नई तिथियां जारी करेंगे।
प्रभावित परीक्षाएं व तिथियां:
4 मार्च 2025: कक्षा 9वीं (हिंदी), 10वीं (अर्थशास्त्र), 11वीं (नियमित/SOS), 12वीं (नियमित/SOS)।
5 मार्च 2025: कक्षा 9वीं (हिमाचल की लोक संस्कृति एवं योग), 10वीं (गणित), 11वीं (संगीत), 12वीं (अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान)।
6 मार्च 2025: कक्षा 9वीं (संस्कृत), 10वीं (वित्तीय साक्षरता), 11वीं (लोक प्रशासन), 12वीं (सार्वजनिक प्रशासन)।
7 मार्च 2025: कक्षा 9वीं (चित्रकला), 10वीं (गृह विज्ञान), 11वीं (सामाजिक विज्ञान), 12वीं (अंग्रेजी, भूगोल, वित्तीय साक्षरता)।
8 मार्च 2025: कक्षा 12वीं (संगीत-स्वर/वाद्य, पंजाबी, उर्दू)।