हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बारिश का अलर्ट, 13 मई तक मौसम खराब

Photo of author

By Hills Post

शिमला: मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश में 13 मई तक मौसम खराब रहने की संभावना व्यक्त की है। पिछले कई दिनों से हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। सोलन, शिमला, कांगड़ा व धर्मशाला सहित अनेक स्थानों में तेज बारिश होने के बाद लोगों को सर्दी के मौसम का अहसास हो रहा है। वहीं प्रदेश के कुछ मैदानी क्षेत्रों में बेहद कम या ना के बराबर बारिश हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने हिमाचल प्रदेश में 11 मई तक तेज हवाओं, बारिश व ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 11 मई के बाद दो दिन यानि 13 मई तक बारिश होने की संभावनाए जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से 13 मई तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।

सोलन और शिमला में आज सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं। बुधवार के दिन भी सोलन और शिमला में हल्की बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश में ओलावृष्टि और तेज हवाओं के कई स्थानों पर सेब, टमाटर, मटर और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। वहीं कई स्थानों पर विद्युत और पानी की सप्लाई बाधित होने के भी समाचार मिले हैं।

पिछले कल सोलन में 1, शिमला में 3, कांगड़ा में 8, मंडी में 0.8, बिलासपुर में 0.5, धर्मशाला में 2, डल्हौजी में 1, नारकंडा में 6, बरठीं में 4 व कसौली में 6 मिलीमीटर वर्षा हुई। वहीं बिलासपुर में 37, धौलाकुआं में 43, रिकांगपिओ में 54, नारकंडा में 43, नेरी में 41 व सेओबाग में 39 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का समाचार मिला है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।