हिमाचल प्रदेश सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी

Photo of author

By Hills Post

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्य सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह दूसरी धमकी है, इससे पहले अप्रैल में भी राज्य सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। बताया जाता है कि रविवार को मुख्य सचिव कार्यालय के ईमेल के माध्यम से यह धमकी प्राप्त हुई। प्रशासन ने ईमेल को गंभीरता से लेते हुए सचिवालय की सुरक्षा और कड़ी कर दी है, साथ ही जांच एजेंसियां ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं।

वहीं धमकी मिलते ही बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीम सचिवालय पहुंची। टीमों ने पूरे सचिवालय में सर्च ऑपरेशन चलाया और गहनता से जांच की, लेकिन कोई भी संदिग्ध या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। केवल सचिवालय ही नहीं पिछले कुछ सप्ताहों में राज्य के अन्य जिलों में भी प्रशासनिक भवनों को इसी तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा है।

लगातार मिल रही इस तरह की धमकियों को सुरक्षा एजेंसियां इन्हे हल्के में नहीं ले रही हैं और हर बार पूरे नियमों के तहत जांच की जा रही है। बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड, स्पेशल ब्रांच और साइबर सेल सभी को अलर्ट पर रखा गया है। पूरे क्षेत्र में कड़ी निगरानी की जा रही है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।