हिमाचल: फर्जी पुलिस बनकर लूट करने वाला दूसरा आरोपी भी धरा

सोलन : पुलिस थाना बद्दी ने फर्जी पुलिस बनकर लोगों से लूटपाट करने वाले गिरोह के दूसरे सदस्य को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को शिकायत मिली थी कि दो व्यक्तियों ने पुलिस की वर्दी पहनकर शिकायतकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की की, उनसे जबरदस्ती नकदी छीनी और उनके खातों से ऑनलाइन पैसे भी ट्रांसफर करवाए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए बद्दी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 अप्रैल, 2025 को पहले आरोपी फ़तेह सिंह पुत्र जगमिंदर सिंह भुल्लर को गिरफ्तार किया था। अब, पुलिस ने इस मामले में आगे बढ़ते हुए दूसरे आरोपी राजवीर सिंह उर्फ हरमन पुत्र जगदीश राम (उम्र 36) को भी धर दबोचा है। आरोपी निवासी मालवा, डाक० बडोला, तह० व जिला अम्बाला, हरियाणा का रहने वाला है और वर्तमान में पंचकुला में रह रहा था।

पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी मिलकर लोगों को नकली पुलिसकर्मी बनकर ठगते थे। पुलिस दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर रही है और मामले में आगे की छानबीन जारी है। यह गिरफ्तारी बद्दी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है और इससे क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।