शिमला: युवाओं में बढ़ते नशे के चलन के चलते अब हिमाचल के युवाओं में शराब का सेवन भी बढ़ रहा है। एक अध्ययन में यह पाया गया कि हिमाचल के 14 प्रतिशत युवा 20 वर्ष से कम आयु में शराब पीने के आदी हो रहे हैं। शोध में पाया गया कि 31 से 40 वर्ष के 48 प्रतिशत लोग शराब की तल का शिकार हो गए हैं। वहीं 38 प्रतिशत लोग 51 वर्ष की आयु के बाद शराब का सेवन शुरू कर रहे हैं।
अध्ययन में यह पाया गया कि शराब की आदत से लोगों की याद रखने की क्षमता कमजोर हो रही है और हाथों में कंपकंपी होने लगी है। शिमला के मेडिकल कॉलेज (IGMC) में किए गए एक अध्ययन में यह खुलासा हुआ है।
शिमला के मेडिकल कॉलेज (IGMC) के विभागाध्यक्ष डॉ. अनीता पदम, फिजियोलॉजी विभाग के डॉ. दलीप शर्मा, डॉ. युवराज घारु, मनोचिकित्सा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश दत्त शर्मा और न्यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुधीर शर्मा ने यह अध्ययन किया है। अध्ययन में यह भी सामने आया कि शराब के अधिक सेवन से लिवर और फूड पाइप के कैंसर का भी खतरा बन रहा है।
अध्ययन में पाया गया कि 59 प्रतिशत लोग अपने साथियों के दबाव में आकर शराब पीना शुरू करते हैं । जबकि 25 प्रतिशत लोग जिज्ञासा के चलते कि शराब पीने से क्या होगा, इसका सेवन शुरू करते हैं । वहीं 7 प्रतिशत दुख में और 9 प्रतिशत बेरोजगारी से परेशान होकर शराब पीने लगते हैं ।