हिमाचल में समय से पहले विधानसभा चुनाव की संभावना: वीरभद्र सिंह

Photo of author

By Hills Post

नाहन: केन्द्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह ने हिमाचल में समय से पहले विधानसभा चुनाव की संभावना से इंकार नहीं किया है। साथ ही यह साफ किया है कि सत्ता वापसी पर बदले की भावना से कांग्रेस सरकार काम नहीं करेगी। हिमाचल के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे व सांसद अनुराग ठाकुर को पायलट गाडी दिए जाने पर भी कडा ऐतराज जताया है। वीरभद्र सिंह का कहना है कि आज तक के इतिहास में सांसद को पायलट वाहन नहीं मिला है । केन्द्रीय मंत्री आज रेणुका विधानसभा के विधायक डा0 प्रेम सिंह के निधन पर दिवगंत नेता के परिजनों को ढांढस बंधाने आये थे ।

केन्द्रीय मंत्री आज डा0 प्रेम सिंह के दुर्गम क्षेत्र में स्थित मायना बाग पहुंचे। जिसके बाद श्री रेणुका जी में केन्द्रीय मंत्री पत्रकारों से मुखातिब हुए । मौजूदा यूपीए सरकार में केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद वीरभद्र सिंह पहली बार सिरमौर पहुंचे। गत वर्ष मुख्यमंत्री की राज्य स्तरीय रेणुका मेले को अंर्तराष्ट्रीय मेला घोषित किए जाने की घोषणा पर कहा कि अंर्तराष्ट्रीय मेला घोषित करने से पहले सरकार को इस मेले को राष्ट्रीय स्तर पर घोषित करना चाहिए था। डा0 प्रेम सिंह के निधन के बाद रेणुका क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी को लेकर वीरभद्र सिंह ने कहा कि इस समय इस पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी । अपने प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने मां रेणुका जी के प्राचीन मन्दिर में माथा टेका । उनके साथ पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार, सुजान सिंह पठानिया, ठाकुर रामलाल पूर्व सांसद, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेषाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया, नाहन के विधायक कुश परमार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन चौहान व कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे ।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।