हेयर कटिंग के लिए पैसे नही मिलने पर घर से भागा नाबालिग, सोलन पुलिस ने खोज निकाला

Photo of author

By Hills Post

सोलन: हेयर कटिंग के लिए पैसे नही मिलने पर एक नाबालिग सोलन में अपने घर से भाग गया था। प्राप्त जानकरी के अनुसार नाबालिग 7 जुलाई 2025 के दिन बिना बताए घर से कहीं चला गया था। जिसे कुछ दिनों तक खोजने के बाद उसकी माता ने 12 जुलाई से दिन सोलन महिला पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका 15 वर्षीय बेटा 7 जुलाई शाम के समय बिना बताए घर से कहीं चला गया है।

महिला ने बताया कि उसने अपने बेटे की तलाश की, परन्तु लड़के का कहीं भी पता नही चला है। महिला के बयान के आधार पर पुलिस थाना ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया और नाबालिग की तलाश शुरू कर दी। इसके अतिरिक्त उक्त नाबालिग की गुमशुदगी के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को अवगत करवाया गया था। पुलिस के प्रयासों से 28 जुलाई 2025 के दिन नाबालिग को महिला थाना सोलन की पुलिस टीम ने शिमला के खलीनी क्षेत्र से सही सलामत बरामद करके उसके परिजनों के हवाले कर दिया है।

जांच के दौरान पाया गया कि नाबालिग ने अपने पिता से हेयर कटिंग के लिये पैसे मागे थे, परन्तु इसके पिता ने उसे पैसे देने से मना कर दिया था जिस कारण नाराज होकर वह घर से बिना बताए चला गया था। नाबालिग बस के माध्यम से जिला शिमला के जुब्बल क्षेत्र चला गया था, जहां वह एक सेब के बगीचे में चौकीदारी का काम कर रहा था तथा जब वह शिमला आया तो महिला थाना सोलन की पुलिस टीम खोज लिया। अभी तक नाबालिग को किसी भी व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने की जानकारी नही मिली है। मामले में अभी जांच जारी है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।