सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन की महिला हॉकी टीम ने खेल के मैदान में शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का नाम रोशन किया है। ऊना में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) की ओर से आयोजित अंतर-महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता में सोलन की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
यह जीत आसान नहीं थी। तीसरे स्थान के लिए हुए कड़े मुकाबले में सोलन की लड़कियों ने राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर की टीम को हराकर यह उपलब्धि अपने नाम की।

जीत का परचम लहराकर जब टीम वापस कॉलेज लौटी, तो वहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली और अन्य शिक्षकों ने खिलाड़ियों की पीठ थपथपाई। डॉ. कोहली ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बेटियों की इस सफलता पर कॉलेज को नाज है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी टीम इसी तरह बेहतरीन प्रदर्शन करती रहेगी।
शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक डॉ. रविराम ने बताया कि टीम का यह प्रदर्शन पूरे कॉलेज के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों की मेहनत और लगन दूसरी छात्राओं के लिए भी प्रेरणा बनेगी।