अंतरराष्ट्रीय युवा उत्सव-2024: मंडी में मैराथन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

मंडी : अंतरराष्ट्रीय युवा उत्सव-2024 के उपलक्ष्य में आज स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से रैड रन मैराथन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय अस्पताल मंडी की जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुराधा शर्मा ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडी से मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

5 किलोमीटर लंबी इस मैराथन में 70 लड़के-लड़कियों ने भाग लिया। डिग्री कॉलेज मंडी,भीमा काली मंदिर, पुरानी मंडी, समखेतर से होते हुए पुनः कालेज परिसर में यह दौड़ संपन्न हुई।

मैराथन में लड़कों के वर्ग में प्रथम स्थान पर रोहित, दूसरे स्थान पर राहुल तथा तीसरे स्थान पर शशि रहे। मैराथन के लड़कियों के वर्ग में प्रथम स्थान मानसी, दूसरा स्थान ललित तथा तीसरा स्थान शिवानी ने प्राप्त किया।

--- Demo ---
International Youth Festival 2024 mandi

इसके उपरांत कॉलेज परिसर के सभागार में एचआईवी से ग्रस्त व्यक्तियों से विभेद एवं युवाओं में इसके प्रसार के उच्च जोखिम संबंधी कारकों पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 

इसमें प्रथम इशा वर्मा, दूसरा मुस्कान तथा तीसरा स्थान पायल वर्मा ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि डॉ. अनुराधा शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। 

इस अवसर पर डॉ अरिंदम राय, वल्लभ डिग्री कॉलेज मंडी की प्रधानाचार्या सुरीना शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय कॉलेज के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।