अतिरिक्त जिला दंडधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों संग काउंटिंग सेंटर का दौरा किया

नाहन : अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल. आर. वर्मा ने आज राजकीय डिग्री कॉलेज नाहन में स्थापित किये गए मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत डिग्री कॉलेज नाहन में चार जून 2024 को सिरमौर जिला की पांचो विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना की जाएगी जिसके लिए पांच काउंटिंग सेंटर बनाये गए हैं। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदान प्रक्रिया और पांचो काउंटिंग सेंटर की जानकारी प्रदान की।

strong room

उन्होंने कहा कि एक जून को मतदान के बाद सभी पांचो विधानसभा क्षेत्रों की इवीएम और वी.वी.पेट मशीनों को डिग्री कॉलेज में स्थित स्ट्रांग रूम में मतगणना के लिए रखा जायेगा।

Demo ---

इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन महेन्दर ठाकुर व कांग्रेस के प्रतिनिधि कैप्टेन सलीम अहमद, भाजपा के संजय गोयल व अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।