उपायुक्त कार्यालय में आयोजित हुआ नशा मुक्त प्रशिक्षण शिविर

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जिला सिरमौर के सौजन्य से नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जिला सिरमौर के 50 मास्टर वॉलंटियर्स हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर. वर्मा ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में नशे की समस्या को भयावह एवं गंभीर बताया तथा वर्तमान परिपेक्ष्य में मास्टर वॉलंटियर्स की भूमिका को महत्त्वपूर्ण बताते हुए आशा व्यक्त की, कि वे समाज में नशे के विरूद्ध अलख जगाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।

nasha mukati program

जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा द्वारा हि०प्र० स्टेट लेवल कॉर्डिनेटिंग एजेंसी के मास्टर ट्रैनर्स विजय कुमार, समाक्षी, डॉ० शुभांगी एवं सचिन का इस अर्थपूर्ण सैशन हेतु धन्यवाद किया गया तथा मास्टर वॉलंटियर्स को शुभकामनाएं भी दी गईं। शिक्षा, खेलकूद, नेहरू युवा केंद्र, यूथ मीडिया क्लब तथा कलगीधर ट्रस्ट बडू साहिब से चयनित समस्त प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण सेशन में गहरी रुचि दिखाई तथा इस प्रशिक्षण को भविष्य में नशा विरोधी गतिविधियों हेतु अत्यंत सहायक बताया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।