पंकज जयसवाल

एक करोड़ से होगा अतिरिक्त भवन का निर्माण – रोहित ठाकुर

नाहन : प्रदेश सरकार स्कूली बच्चों को शिक्षा के लिए आधारभूत सुविधाएं प्रदान करने को दृढ़ संकल्प है ताकि स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्राप्त हो सके। यह उदगार शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज राजगढ़ क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के उप मण्डल के गांव शावगा में 1 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अतिरिक्त आवास का शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए दी।

Demo ---- Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---

उन्होंने कहा कि इस अतिरिक्त भवन का निर्माण कर करोड़ रुपए से किया जाएगा ताकि बच्चों को पढ़ाई के अलावा बैठने की सुविधा भी प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि इस श्रेत्र की अन्य मांगों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर दिया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने शिरगुल महाराज मन्दिर शाया के डंगे के लिए 7 लाख रुपए और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शावगा के बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति हेतु 20 हजार रुपए देने की घोषणा की।

rohit thakur in rajgarh

इसके उपरांत शिक्षा मंत्री ने शरगाव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 51 लाख रुपए की लागत से बने साइंस ब्लाक भवन का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि स्कूल के इस साइंस ब्लाक का निर्माण भारत संचार निगम लिमिटेड से करवाया गया है । उन्होंने कहा कि पहले साइंस ब्लाक न होने के कारण विद्यार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था परन्तु अब इस भवन के बन जाने से विद्यार्थियों को बैठने की अतिरिक्त सुविधा प्राप्त होने के साथ साथ विज्ञान विषय की पढ़ाई की सुविधा भी प्राप्त होगी।

उन्होंने कहा कि इस नये साइंस ब्लाक में विद्यार्थियों को वह सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी जिनकी उन्हें आवश्यकता है और जमा एक व दो कक्षा के विद्यार्थियों को अब प्रेक्टिकल करने के लिए मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर स्कूल के मुख्याध्यापक लोकेश तोमर ने मुख्य भूमिका अतिथि का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया।

इस अवसर पर रीना कश्यप विधायक पच्छाद ‌, जी.आर. मुसाफिर पूर्व विधायक एवं उपाध्यक्ष, विधानसभा, दयाल प्यारी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा, दिनेश आर्य, पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत,‌ आनन्द परमार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, एसडीएम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर, महिला मंडल, नव युवक मंडल तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


कुल्लू पुलिस ने 939 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी पकडे

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्थानीय पुलिस ने चरस के साथ 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 939 ग्राम चरस पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक़ पहला मामला पतलीकूहल का बताया गया है, पुलिस ने डोहलूनाला में 30 वर्षीय धनी राम निवासी गांव संगटेहड़, ... Read more

माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more