नाहन : ऐतिहासिक सिद्ध पीठ कालीस्थान मंदिर के मुख्य भवन पर चांदी की परत चढ़ाने का भव्य कार्य अब अपने अंतिम चरण में पहुँच गया है। जल्द ही भक्तों को यह भवन एक शानदार नए स्वरूप में दिखाई देगा। निर्माण कार्य ने हाल के दिनों में फिर से तेजी पकड़ ली है।
गौरतलब है कि इस कार्य को दिवाली तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन भवन के निर्माण के लिए चांदी की कमी के कारण इसमें कुछ समय के लिए विलंब हो गया था। हालांकि, अब कार्य ने फिर से रफ़्तार पकड़ ली है क्योंकि भक्तों द्वारा नकद और चांदी दोनों का उदारतापूर्वक दान किया गया है, जिससे यह कार्य अब जल्द ही पूरा हो जाएगा।

मंदिर समिति के अध्यक्ष योगेश गुप्ता और सचिव देवेंद्र अग्रवाल ने बताया कि भवन पर चांदी की परत चढ़ाने के लिए कुल 1 क्विंटल चांदी का प्रयोग हुआ है। उन्होंने विशेष रूप से यह उल्लेख किया कि यह चांदी श्रद्धालुओं द्वारा दान की गई है। इस भव्य कार्य को बनारस के कारीगरों ने उत्कृष्ट रूप दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि इस संपूर्ण भवन निर्माण कार्य को पूरा करने में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का खर्च आया है।
उल्लेखनीय है कि इस भवन के भीतर मां काली स्वयं पिंडी स्वरूप में साक्षात विराजमान हैं, जिससे इस स्थान का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। भक्तों को अब इस दिव्य और नवनिर्मित चांदी के भवन के दर्शन का बेसब्री से इंतजार है।