क्वालिफायर-2, राजस्थान-हैदराबाद में किस टीम को मिलेगा फाइनल का टिकट

नाहन : आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही थी, इसलिए उसे क्वालीफायर 1 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार के बावजूद फाइनल में जाने का दूसरा मौका मिल रहा है। दूसरी ओर राजस्थान ने एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर दूसरे क्वालीफायर मैच में स्थान पक्का किया है। आज जो टीम विजेता एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता के साथ फाइनल मैच खेलेगी।

qualifier 2

दूसरा क्वालीफायर मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा और चेपॉक की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुरूप रही है और आईपीएल 2024 में कई बार इस मैदान पर 200 से अधिक स्कोर बन चुका है। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के पास भी फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज हैं, इसलिए संभावना यही है कि दूसरे क्वालीफायर मैच में बहुत बड़ा स्कोर बन सकता है।

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीम अब तक 19 बार आमने-सामने आई हैं, जिनमें से 10 बार SRH और 9 मौकों पर RR ने जीत दर्ज की है।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।