नाहन : सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के बडोल गाँव में मंगलवार को आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। दशकों बाद यहाँ शिरगुल महाराज का नवनिर्मित मंदिर तैयार हुआ, जिसके उपलक्ष्य में परंपरागत ‘शांत पर्व’ का आयोजन किया गया।
इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सुबह शुभ मुहूर्त में मंदिर में खनेउड की स्थापना की गई। शिरगुल महाराज के जयकारों और ढोल-नगाड़ों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा।

पारंपरिक रासा नृत्य और लिम्बर नृत्य इस आयोजन के आकर्षण का केंद्र बने। स्थानीय पुजारी रघुवीर शर्मा ने बताया कि नए मंदिर निर्माण पर शांत पर्व मनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है और इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यह आयोजन किया गया। इस दौरान पूरे क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए भी विशेष प्रार्थना की गई।
लोगों ने कहा कि यह क्षण ऐतिहासिक है और सिरमौर की लोक संस्कृति की झलक यहाँ जीवंत रूप में देखने को मिली।