सोलन: ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ के उपलक्ष्य में गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोलन के बाल वाटिका से कक्षा दो तक के बच्चों ने ‘अपेक्स हॉस्पिटल’ का शैक्षिक भ्रमण किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाना तथा प्रारंभ से ही उन्हें अच्छे स्वास्थ्य संबंधी आदतों के लिए प्रेरित करना था।

भ्रमण के दौरान बच्चों ने अस्पताल के रिसेप्शन, ऑपरेशन थिएटर और विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। वहां मौजूद डॉक्टरों और नर्सों ने बच्चों को बड़े ही सरल और प्रभावी ढंग से यह बताया कि साफ-सफाई, संतुलित आहार और मोबाइल/टीवी के सीमित उपयोग से हम कैसे स्वस्थ रह सकते हैं। उन्हें यह भी समझाया गया कि अनहेल्दी फूड से कैसे बीमारियाँ हो सकती हैं और ऐसे में अस्पताल में भर्ती होने की ज़रूरत पड़ सकती है।
बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ इस अनुभव में भाग लिया और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी जानकारियाँ प्राप्त कीं। गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इस तरह की गतिविधियाँ नियमित रूप से आयोजित की जाती हैं ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके। ऐसे शैक्षिक भ्रमण बच्चों में न केवल जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें व्यवहारिक ज्ञान और जीवन कौशल से भी समृद्ध करते हैं।

विद्यालय का प्रयास है कि शिक्षा केवल पुस्तकीय न रहकर, बच्चों को एक सशक्त, जागरूक और संवेदनशील नागरिक के रूप में विकसित किया जाए। प्राचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा ने कहा, “हम चाहते हैं कि हमारे नन्हें विद्यार्थी शुरुआत से ही स्वास्थ्य और स्वच्छता की महत्ता को समझें। यह भ्रमण उनके जीवन में सकारात्मक आदतें विकसित करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।”