चेन्नई की लचर बल्लेबाजी और अभिषेक की तेज पारी से सनराइजर्स की 6 विकेट से जीत

नाहन : आईपीएल 2024 के 18वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेटों से करारी मात दी। एसआरएच ने सीएसके का 166 रनों का लक्ष्य 2 ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया। इसके पीछे अभिषेक शर्मा की आतिशी पारी मुख्य कारण है।
अभिषेक ने मुकाबले में 12 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 37 रन जड़ दिए।वहीं टीम की तरफ से सबसे ज्यादा एडेन मार्करैम ने 36 गेंदों पर 50 रन बनाए और टीम को जीत के करीब ले गए।

abhishek sharma

इस मैच में चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका 25 रन पर रचिन रवींद्र के रूप में लगा। ओपनिंग करने आए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी कुछ खास नहीं कर सके और 26 रन बनाकर  शाहबाज अहमद को अपना विकेट दे बैठे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा शिवम दुबे ने 24 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। इसके बाद सबसे ज्यादा अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंदों में 35 रनों का योगदान दिया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।