ऊना: हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ इलैक्ट्रॉनिक्स एंड इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ कम्पयूटर टेक्नोलॉजी में डीसीए पोस्ट ग्रेजुएट तथा पीजीडीसीए कोर्स करवाएं जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला कॉर्डिनेटर, आशा संदल ने बताया कि इन कोर्सों के लिए 150 पद निर्धारित किए गए हैं, जिनके लिए आवेदन 31 मई तक किए जा सकते हैं।उन्होंने बताया कि डीसीए के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास तथा पीजीडीसीए के लिए स्नातक पास होना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि कोर्स की अवधि एक वर्ष रहेगी। इसके अलावा प्रशिक्षण उत्तीर्ण होने पर डीसीए प्रशिक्षणार्थी को 13,800 रूपए तथा पीजीडीसीए प्रशिक्षणार्थी को 19,800 रूपए का शुल्क वापस होगा।आशा संदल ने बताया कि पात्र अभ्यार्थी संस्थान के नंबर 98166-26727, जिला एवं प्रशिक्षण समन्वयक हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के 82199-22714 व 82195-18744 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version