त्रिलोकपुर में आश्विन नवरात्र के पहले दिन 12000 श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन

Photo of author

By संवाददाता

नाहन: त्रिलोकपुर माता बाला सुन्दरी मन्दिर में आश्विन नवरात्र पर्व के पहले दिन लगभग 12000 श्रद्वालुओं ने माता के दर्शन करके आर्शीवाद प्राप्त किया।

trilokpur 22

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त त्रिलोकपुर मन्दिर न्यास राम कुमार गौतम ने बताया कि पहले दिन माता को लगभग 10 लाख 22 हजार 585 रूपये नगद राशि और 1330 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई।