त्रिलोकपुर में नवरात्रि मेला: मां बाला सुंदरी मंदिर सजा फूलों से, सेल्फी पॉइंट तैयार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : अश्विन नवरात्रों के उपलक्ष्य में माता बाला सुंदरी मंदिर में 22 सितंबर से 7 अक्टूबर 2025 तक मेला आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है और श्रद्धालुओं के लिए विशेष सेल्फी पॉइंट भी तैयार किया गया है।

संयुक्त आयुक्त मंदिर एवं SDM नाहन, राजीव संख्यान ने बताया कि प्रशासन ने मेले को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। मेला परिसर में श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था हेतु 10 टैंकर लगाए गए हैं। कतार में लगे श्रद्धालुओं को भी मंदिर के लोग पानी पिलाएंगे।

सेल्फी पॉइंट

मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए 80 अतिरिक्त सफाई कर्मी तैनात किए गए हैं। पार्किंग की सुविधा भी सुनिश्चित की गई है। बस से आने वाले श्रद्धालुओं को बायपास पुल के पास उतारा जाएगा। दोपहिया वाहनों के लिए वहीं पार्किंग और कार/छोटी गाड़ियों के लिए हिमुडा पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है। बड़ी गाड़ियों, निजी बसों और ट्रैक्टरों के लिए बायपास रोड पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

वृद्ध एवं दिव्यांग श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग स्थल से मंदिर तक दो विशेष गाड़ियों की व्यवस्था की गई है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।