नगर परिषद रामपुर के नवीनतम अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव कोरम पूर्ण न होने पर स्थगित

शिमला : नगर परिषद रामपुर के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के नवीनतम चुनाव के लिए प्राधिकृत अधिकारी एवं उप-मंडलाधिकारी (नागरिक) रामपुर निशांत तोमर की अध्यक्षता में नगर परिषद के टाउन हॉल में आज प्रातः 11 बजे पार्षदों की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में नगर परिषद रामपुर के कुल 09 पार्षदों में से 06 पार्षदों की ही उपस्थिति रही, जिनमें विशेषर लाल वार्ड नम्बर-2, स्वाति बन्सल वार्ड न0-4, रोहिताश्रव सिंह मेहता वार्ड न0-5, कान्ता देवी वार्ड न0-6, गोविन्द राम वार्ड न0-7 व मुस्कान वार्ड न0-9 उपस्थित रहे, जबकि कोरम के लिए तीन चौथाई ( सात) पार्षदों की उपस्थिति अनिवार्य थी।

rampur panchyat

इस बैठक में वार्ड न0-01 पार्षद प्रदीप कुमार, वार्ड न0-03 पार्षद प्रीति व वार्ड न0-08 पार्षद अश्वनी नेगी अनुपस्थित रहे।

--- Demo ---

प्राधिकृत अधिकारी एवं एसडीएम रामपुर ने नगर परिषद रामपुर के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव हिमाचल प्रदेश नगर परिषद चुनाव नियम 2015 के 89(7) के तहत कोरम तीन-चौथाई पूर्ण न होने पर स्थगित कर दिए व अगली बैठक की तिथि 13 जुलाई 2024 को प्रातः 11 बजे नगर परिषद टाउन हॉल रामपुर में ही निर्धारित की है।

इस अवसर पर नगर परिषद रामपुर के कार्यकारी अधिकारी डॉ0 वरूण शर्मा भी उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।