नशा मुक्ति एवं यौन संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए जागरूकता महत्वपूर्ण: राजीव कुमार

सोलन : हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के परियोजना निदेशक एवं निदेशक सचूना एवं जन सम्पर्क विभाग राजीव कुमार ने आज एक्शन रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट (आरती) स्वयं सहायता समूह नालागढ़ व संत निश्चित सिंह (एसएनएस) फाऊंडेशन बद्दी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि सोसाइटी के माध्यम से सोलन ज़िला के बद्दी, नालागढ़, बरोटीवाला क्षेत्रों में उच्च जोखिम समूहों जैसे सूई से नशा करने वाले, प्रवासी मज़दूर व ट्रक चालकों इत्यादि के लिए लक्षित हस्तक्षेप परियाजनाएं संचालित की जा रही है।

aids control society himachal pradesh

उन्होंने कहा कि राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी यौन संक्रमित रोगों को फैलने से रोकने और इनके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। सोसायटी एच.आई.वी. टेस्ट की निःशुल्क सुविधा, एच.आई.वी. संक्रमितों को उपचार में सहायता करती है। इन रोगों के नियंत्रण के लिए जागरूकता शिविरों का भी आयोजन किया जाता है जिसमें विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों का भी निरंतर सहयोग सोसायटी को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में आरती व एस.एन.एस. स्वयं सहायता समूह के प्रयास सराहनीय हैं।

Demo ---

उन्होंने इस अवसर पर अन्य राज्यों से आए प्रवासी मज़दूरों व ट्रक चालकों से बातचीत भी की। राजीव कुमार ने कहा कि नशे की लत से भी इस तरह के रोगों की चपेट में आने की आशंका रहती है। विशेषतौर पर सीरिंज के माध्यम से लिए जाने वाले नशे से संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। उन्होंने कहा कि नशा छोड़ने के लिए सबसे पहले अपने मन पर काबू करना आवश्यक है। अगर इंसान ठान ले तो नशे की लत छोड़ना मुश्किल नहीं है। नशा छोड़ने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने चित्त को स्थिर रखें और लोगों से मेलजोल बढ़ाएं। किसी डॉक्टर या सलाहकार की मदद लेकर भी नशे की लत से छुटकारा पाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे की रोकथाम के प्रति जागरूक करने, समलिंगी (एमएसएम) व महिला सैक्स वर्करों को जागरूक करने के लिए समिति से जुड़ी संस्थाएं सराहनीय कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यौन रोगों से पीड़ित लोगों से भेदभाव नहीं करना चहिए।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी की उप निदेशक मीना सूर्य, राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ललित ठाकुर, परियोजना अधिकारी आरती विजय कुमार भंगालिया, परियोजना प्रबंधक किरण, परियोजना प्रबंधक एमएसएम हीरा लाल, क्षेत्रीय समन्वयक नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन विशाल, लेखाकार राजेन्द्र ठाकुर एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।