नाहन के जैन मंदिर से गहरा नाता है मियां के मंदिर का।

Photo of author

By पंकज जयसवाल

अक्टूबर 1925 तक तक नाहन में कोई जैन मंदिर नहीं था। अक्टूबर 1925 में स्व. लाला हीरा लाल जैन की नज़र पारस नाथ जी भगवान की अष्ट धातु की छोटी प्रतिमा पर मियां मंदिर में पड़ी। इस मंदिर से मिली यह प्रतिमा वीर निर्वाण सम्वत् 1502 व ईस्वी सन् 976 में निर्मित मानी जाती है। यहां के जैनियों की प्रार्थना पर यहां के राजा व सनातन धर्मी भाइयों ने इसको जैनियों के हवाले कर दिया। सन् 1927 में दो मंजिला मकान जैन मोहल्ले में मंदिर निर्माण के लिए में खरीद लिया गया और मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। सन् 1938 में यह मंदिर बनकर पूरा हो गया था। इस मंदिर में दो प्रतिमाएं दिगम्बर जैन मंदिर सहारनपुर से लाई गयी थीं। संगमरमर के पत्थर की बनी पाश्र्वनाथ भगवान की प्रतिमा वीर संवत् 1548 (ईस्वी सन् 1022) की है जो साढोरा से लाई गई थी। उसकी प्रतिष्ठा जिन चन्द आचार्य देव संघ व जीव राज पापारावल के द्वारा हुई थी। जिन चन्द आचार्य पांडव पुराण के रचयिता शुभचन्द के शिष्य थे।

WhatsApp Image 2023 12 12 at 16.26.01

दीवार पर अंकित भित्ति चित्र में राजा सौम श्रयांस द्वारा आदि तीर्थंकर श्री ऋषभ देव जी महाराज को आहार देते हुए दर्शाया गया है। इस दिगम्बर जैन मंदिर में यात्रियों के ठहरने के लिए एक छोटी-सी धर्मशाला भी बनाई गई है। इस मंदिर में विराजमान 1008 श्री चिन्तामणि पाश्र्वनाथ जी की प्रतिमा के दर्शन जो भी मन से करता है, इसको मनवांछित फल की प्राप्ति होती है, ऐसा आम विश्वास है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।