Hills Post

नाहन के समीप ट्रैक्टर पलटने से 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत

Demo ---

नाहन:  जिला मुख्यालय नाहन के अंतर्गत आने वाली सुरला पंचायत में ट्रैक्टर के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान 30 वर्षीय जान मोहम्मद पुत्र आलम मोहम्मद के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार चालक पानी का टैंकर लेकर जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही वह गांव बकारला के समीप पहुंचा तो अचानक तीखे मोड़ पर ट्रैक्टर बेकाबू हो गया और सड़क से नीचे जा गिरा।

इस दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। घटना की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने की।

Demo ---