संवाददाता

नाहन चौगान में कॉलेज की 50वीं एथलेटिक मीट आयोजित

नाहन: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन द्वारा नाहन चौगान में 50वीं एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। एथलेटिक मीट का शुभारंभ सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ दिनेश भारद्वाज ने किया। चौगान मैदान में विद्यार्थियों व खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डॉ दिनेश भारद्वाज ने कहा कि एक समय था, जब  नाहन डिग्री कॉलेज में 500 के करीब विद्यार्थी हुआ करते थे, आज 3000 विद्यार्थी हैं, लेकिन इसके बावजूद भी चौगान मैदान में खेलों को देखने वाले विद्यार्थी बहुत कम है। उन्होंने कहा कि  खिलाड़ियों में खेल के प्रति रुझान कम हो गया है। अब युवा वर्ग मोबाइल की और आकर्षित है। वे खेलते जरूर हैं लेकिन मोबाइल पर ही खेलते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वे खेलों में भाग ले। उन्होंने कहा कि खेलों में खेल कर ही उनके अंदर टीम वर्क लीडरशिप के गुण आते हैं।

nahan clg

दिनेश भारद्वाज ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। इस अवसर पर उन्होंने ऐलान किया कि वे हर साल एथलेटिक मीट में  बेस्ट एथलीट मेल या फीमेल को 11-11हजार का पुरस्कार देंगे। इस अवसर पर लॉन्ग जंप, शॉट पुट, 100 मीटर, 800,1500 मीटर की दौड़ में भी आयोजित हुई। इस अवसर पर विशेष अतिथि अतिथि के रूप में फिजिकल एजुकेशन प्रोफेसर भारती,  नाहन कॉलेज की  कॉलेज की प्राचार्य  डॉ वीना राठौर, फिजिकल एजुकेशन के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर जावेद अली, अन्य कॉलेज के शिक्षक गण व स्टॉफ के सदस्य मौजूद रहे।