नाहन निवासी युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, शादी को हुए थे सिर्फ पाँच महीने

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : नाहन शहर के चिड़ावली क्षेत्र से एक बेहद दुखद समाचार सामने आया है। यहां के रहने वाले 26 वर्षीय युवक नानू उर्फ़ जावेद पुत्र लियाकत अली की बीती शाम सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। नानू की शादी को अभी सिर्फ पाँच महीने ही हुए थे। इस हादसे की खबर से परिवार और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के अनुसार नानू शिमला में एक सैलून चलाता था। बीते दिन वह चंडीगढ़-मोहाली अपनी दुकान का सामान लेने गया हुआ था। रविवार शाम को जब वह बाइक (बुलेट) से नाहन लौट रहा था, तभी रास्ते में उसकी बाइक एक गाड़ी से टकरा गई।

नाहन निवासी युवक की सड़क हादसे

दुर्घटना के बाद घायल अवस्था में उसे तुरंत अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार और परिचितों के बीच कोहराम मच गया।

नानू की शादी कुछ ही महीने पहले हुई थी। अभी नई ज़िंदगी की शुरुआत ही हुई थी कि हादसे ने सबकुछ छीन लिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी, माता-पिता और भाई-बहन इस सदमे को सहन नहीं कर पा रहे।

बताया जा रहा है कि नानू के पार्थिव शरीर को सोमवार शाम को नाहन लाया जाएगा और यहीं पर सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा। पूरे मोहल्ले और रिश्तेदारों में शोक की लहर है और लोग परिवार को ढांढस बंधाने पहुँच रहे हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।