नाहन: पीएमश्री कन्या पाठशाला में नुक्कड़ नाटक और स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं से नशा मुक्ति का संदेश

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन स्थित पीएमश्री कन्या पाठशाला में समग्र शिक्षा अभियान के तहत नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और समाज को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और नशा मुक्त समाज के निर्माण में योगदान देना है। पीएमश्री कन्या स्कूल को ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए निगरानी केंद्र घोषित किया गया है, जहां से इन अभियानों की गतिविधियों की निगरानी की जाती है।

कार्यक्रम प्रभारी एवं स्कूल प्रवक्ता हुकम सिंह ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिनमें नुक्कड़ नाटक, स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं और जागरूकता रैलियां प्रमुख हैं। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से छात्रों ने नशे के दुष्प्रभावों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया, जबकि स्लोगन लेखन में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए नशा विरोधी संदेश दिए। इसके साथ ही जागरूकता रैलियों के माध्यम से नाहन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को नशा मुक्त जीवन जीने का संदेश दिया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी सहभागिता की। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के विशेषज्ञों ने विशेष सत्रों का आयोजन कर छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव और इससे बचने के उपायों की जानकारी दी। समय-समय पर स्कूल में विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारी आकर छात्रों को जागरूक कर रहे हैं।

Demo ---

प्रवक्ता ने यह भी बताया कि जागरूकता अभियान को नियमित रूप से चलाया जाएगा ताकि नशा मुक्त समाज के निर्माण में छात्राओं की भूमिका सुनिश्चित की जा सके। इस अभियान के तहत स्कूल और ब्लॉक स्तर के अन्य संस्थानों में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।