नाहन: आज सत्य सांई का जन्म दिवस है, 23 नवम्बर, 1926 को आंध्र प्रदेश के पुट्टापर्ती गांव में जन्मे सत्य नारायण बाद में सत्य सांई के नाम से प्रसिद्ध हुए | 14 वर्ष की आयु में सत्य नारायण ने अपने परिवार वालों को यह कह कर घर छोड़ दिया कि वह शिरडी के साई बाबा हैं। उन्होंने तब कहा था कि मृत्यु के 8 वर्ष बाद उन्होंने सांई का पुनर्जन्म लिया है और वह उनके अधूरे कार्य पूर्णकरेंगे ।

आज नाहन में भी उनके जन्म उत्सव को धूमधाम से मनाया गया | विभिन्न स्थानों पर कीर्तन और भजन किया गया | सांई समिति नाहन ने इस अवसर पर बाजार में झांकी निकली और नगर कीतर्न किया |

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version